बाजार में IPO की बहार, आज फिर खुले दो कंपनियों के इश्यू, जानिए किसमें पैसा लगाएं और कहां नहीं
Zee News
New IPO in share markets: शेयर बाजार से कमाई करने चाहते हैं तो आपके लिए एक के बाद एक IPO आ रहे हैं. MTAR की शानदार लिस्टिंग हुई है, अगर आप इस IPO को लेने से चूक गए हैं तो कोई बात नहीं, आज बाजार दो और नए IPO की एंट्री हुई है.
नई दिल्ली: New IPO in share markets: शेयर बाजार से कमाई करने चाहते हैं तो आपके लिए एक के बाद एक IPO आ रहे हैं. MTAR की शानदार लिस्टिंग हुई है, अगर आप इस IPO को लेने से चूक गए हैं तो कोई बात नहीं, आज बाजार दो और नए IPO की एंट्री हुई है. आज शेयर बाजार में Laxmi Organics Industries और Craftsman Automation के IPO ने दस्तक दी है. अगर आप इन IPOs में पैसा लगाना चाहते हैं तो इसके पहले आपको इनके बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए और ये भी कि एक्सपर्ट्स का इन IPOs को लेकर का रुख है. तो चलिए सबसे पहले एक-एक करके इन IPO के बारे में समझते हैं. ये IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 17 मार्च तक इसमें पैसा लगाया जा सकता है. इसका प्राइस बैंड 129-130 रुपये तय किया गया है. इस IPO में 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि प्रमोटर्स येलो स्टोन ट्रस्ट 300 करोड़ के शेयरों की बिक्री आफर फॉर सेल (OFS) के जरिए करेगा. इस IPO का लॉट साइज 115 शेयरों का है. अपर प्राइस बैंड 130 रुपये के लिहाज से इस IPO में कम से कम निवेशकों को 14950 रुपये लगाना जरूरी है.More Related News