
बाजार की गिरावट में निवेशकों को बड़ा झटका, कुछ ही मिनटों में इंवेस्टर्स के 7.59 लाख करोड़ रुपये साफ हुए
ABP News
शेयर बाजार में आज ओपनिंग के शुरुआती मिनटों में ही निवेशकों के 7.59 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए. रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की खबरों से भारतीय शेयर बाजार औंधे मुंह नीचे आ गिरे.
Share Market Crash: शेयर बाजार की आज की गिरावट में निवेशकों को जबरदस्त झटका लगा है और उनकी कई लाख करोड़ रुपये की संपत्ति साफ हो गई है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटने से निवेशकों की 7.59 लाख करोड़ रुपये की कमाई साफ हो गई है. निवेशकों की वैल्थ घटकर आज 248.09 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है जो कल 255.68 करोड़ रुपये पर रही थी. इस तरह निवेशकों की वैल्थ में 7.59 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है.
रूस-यूक्रेन की लड़ाई से शेयर बाजार धड़ामआज घरेलू बाजार में निवेशकों ने ओपनिंग के कुछ ही मिनटों में 7.5 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया. इस खबर की टाइमिंग एकदम बाजार खुलने के आसपास की रही और इसका असर शेयर बाजार पर जबरदस्त गिरावट के रूप में देखा गया.