
बाजारों में भारतीय राखियों की धूम, बच्चों को लुभा रही डोरेमॉन, मोटू-पतलू की बनी राखियां
ABP News
Raksha Bandhan 2021 रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में इस बार हैंडमेड राखियों की धूम है. तरह-तरह की डिजाइन वाली राखियां बच्चों को लुभा रही हैं.
Raksha Bandhan in Gorakhpur: देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर बाजारों में भी काफी रौनक दिखाई दे रही हैं. बहनें उत्साह के साथ राखियां खरीदने के लिए बाजार में आ रही हैं. पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से रक्षाबंधन के अवसर पर खास उत्साह नहीं था, लेकिन इस बार दुकानदारों के चेहरे पर चमक है. इस बार बाजार में देश निर्मित हैंडमेड राखियों की बहार हैं. वहीं डोरेमॉन, मोटू-पतलू और इंडियन ट्वायज की बनी राखियां बच्चों को खूब लुभा रही है. गोरखपुर के घंटाघर में राखियों का बाजार सजा हुआ है. फुटकर राखी की दुकानों पर राखी खरीदने के लिए काफी भीड़ जुट रही है. महिलाओं और बच्चों में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. इस बार की राखियां हर साल की अपेक्षा थोड़ी अलग दिख रही है. दुकानदार आशीष कुमार पटवा बताते हैं कि इस बार सारी राखियां हैंडमेड ही हैं. वे कहते हैं कि बच्चों के लिए डोरेमॉन, मोटू-पतलू और घड़ी के आकार की लाइटिंग वाली राखी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि हैंडमेड इंडियन राखियां ही बाजार में हैं. उनके पास 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की राखियां हैं.More Related News