बागेश्वर: ऊर्जा निगम के कर्मचारियों की हड़ताल जारी, बोले- सुन नहीं रही है सरकार
ABP News
बागेश्वर में ऊर्जा निगम के कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है, जिसके बाद हड़ताल शुरू की गई है. मांगें पूरी होने पर हड़ताल को समाप्त कर दिया जाएगा.
Bageshwar Strike News: उत्तराखंड के बागेश्वर में अपने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले में ऊर्जा निगम सयुंक्त कर्मचारी मोर्चा संघ भी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर चला गया है. टूल डाउन, पेन डाउन हड़ताल के चलते जिले के विभिन्न इलाकों शहर मुख्यालय में बिजली व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं. हड़ताल की वजह से कुटीर और लघु उधोग व्यापारी परेशान हो रहे हैं. सरकार ने पूरी नहीं की मांग वहीं, ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारियों का कहना है कि कई बार समझौतों के बावजूद सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, जिसके बाद ही हडताल शुरू की गई है. मांगें पूरी होने पर हड़ताल को समाप्त कर दिया जाएगा. हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार और शासन बिजली कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण को लेकर गंभीर नहीं है. यही वजह है कि दिसंबर 2017 से मांगों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. अभी भी अधिकारियों को समय चाहिए. लिखित में आश्वासन देने को भी तैयार नहीं हैं. ऐसे में कर्मचारी हड़ताल के फैसले पर अडिग हैं.More Related News