बागेश्वर: अंतिम संस्कार के बाद खुले में फेंकी जा रही है पीपीई किट, बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
ABP News
बागेश्वर जिले में कोरोना संक्रमण से जिन व्यक्तियों की मौत हो जाती है उनका दाह संस्कार कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार करवाया जा रहा है. लेकिन, दाह संस्कार के बाद कर्मचारी और अन्य लोग पीपीई किट को खुले में फेंक रहे हैं.
बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिला मुख्यालय पर बने अस्थायी कोविड-19 अंत्येष्टि स्थल पर पीपीई किट को लेकर बड़ी लारवाही सामने आयी है. हैरान करने वाली बात ये है कि गोमती नदी के किनारे बेतरतीब पड़े इन पीपीई किटों से संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. इसके बारे में स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन और नगर पालिका से शिकायत भी की है. लोग पीपीई किट को नदी के किनारे फेंक रहे हैंबता दें कि, बागेश्वर जिले में कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान जिन व्यक्तियों की मौत कोविड संक्रमण के कारण हो जाती है उनका दाह संस्कार प्रशासन की तरफ से कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार करवाया जा रहा है. जिसके लिए प्रशासन ने सरयू नदी के किनारे एक स्थान भी निर्धारित किया है. लेकिन, दाह संस्कार के बाद लापरवाही बरतते हुए कर्मचारी और अन्य लोग पीपीई किट को नदी के किनारे फेंक रहे हैं. जिससे सरयू और गोमती नदी के पानी के दूषित होने का खतरा बढ़ने के साथ कोविड संक्रमण के मामले तेज से बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है. प्रशासन की इस लापरवाही पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं.More Related News