
बाग़पतः कारोबारी ने लाइव वीडियो में ज़हर खा कर जान देने की कोशिश की, पत्नी की मौत
BBC
बाग़पत में एक जूता व्यापारी ने केंद्र और राज्य की आर्थिक नीतियों से नाराज़ होकर फ़ेसबुक लाइव वीडियो के दौरान ज़हर खा लिया. व्यापारी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
उत्तर प्रदेश के बाग़पत में एक जूता व्यापारी ने केंद्र और राज्य सरकार की आर्थिक नीतियों से नाराज़ होकर फ़ेसबुक लाइव वीडियो के दौरान ज़हर खा लिया. व्यापारी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
व्यापारी को बचाने की कोशिश कर रही उनकी पत्नी ने भी ज़हर खा लिया था, उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.
स्थानीय लोगों और क़रीबियों का दावा है कि कारोबारी राजीव तोमर बीजेपी से जुड़े थे. हालांकि उनके परिजनों और बीजेपी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. ये घटना मंगलवार दोपहर की है.