बागपत वाले चचा के साथ लड़की ने शेयर की फोटो, तो IAS बोला- ‘इन्हें भूलना तो अपराध है’
NDTV India
चचा की नई फोटो सामने आई है. जिसमें उनके साथ एक लड़की भी नजर आ रही है और ये फोटो उसी लड़की ने शेयर की है. @shefali_tomar नाम की यूजर ने ट्विटर पर ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, क्या आप इनको पहचानते हैं ? हिंट है चाट....
कुछ महीनो पहले सोशल मीडिया पर यूपी के बागपत जिले के बड़ौत में हुई एक लड़ाई का वीडियो खूब वायरल हुआ था. ये वीडियो लोगों के बीच काफी समय तक चर्चा का विषय बना रहा. इस लड़ाई के दौरान लोग एक चाचा के फैन हो गए. ये चाचा भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. इस लड़ाई में चाचा ने कई दबंगों को मज़ा चखाया. लड़ाई कुछ ऐसी थी कि लोगों को इस लड़ाई को देखकर काफी मज़ा भी आया और खुशी भी हुई. यहां तक ट्विटर पर #Chacha भी ट्रेंड करने लगा.More Related News