बागपत में नकली शराब बनाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 900 लीटर शराब समेत 8 गिरफ्तार
ABP News
बागपत पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इनके पास 900 लीटर नकली शराब व उपकरण बरामद किये हैं. आठ लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
बागपत: बागपत पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच गाड़ी, भारी संख्या में शराब बनाने के उपकरण, नकली शराब आदि बरामद की गई है. पुलिस का दावा है कि, इस गिरोह ने दिल्ली में नकली शराब की फैक्ट्री लगा रखी थी और उसी फैक्ट्री में ये उपकरण आदि लेकर दिल्ली जा रहे थे. गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश, एनसीआर, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब राज्य में शराब की सप्लाई करते थे. 900 लीटर नकली शराब बरामदMore Related News