
बागपत में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित कैंटर की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत
ABP News
यूपी के बागपत में एक परिवार में उस वक्त कोहराम मच गया जब, दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के मुताबित, जलभराव के चलते कैंटर अनियंत्रित हो गई और घोड़ा बुग्गी को टक्कर मार दी.
बागपत: बागपत में दोघट थाना क्षेत्र में आज तड़के बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर गड्ढों और जलभराव के कारण एक बार फिर सड़क हादसे में दो भाइयों की जान चली गई. हादसे में तीसरा भाई घायल हो गया. गड्ढों में कैंटर ने अनियंत्रित होकर घोड़ा बुग्गी में टक्कर मार दी, जिसमे तीन भाई घायल हो गए और दो की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने सड़क पर शवों को रखकर जाम लगा दिया. अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भिजवा दिया. जाम खुलने के बाद यातायात का संचालन शुरू हो गया है. जलभराव के चलते कैंटर अनियंत्रित हो गयाMore Related News