बागपत: जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर की धमकी से परेशान दलित परिवार, गांव से किया पलायन
ABP News
बागपत में जेल बंद हिस्ट्रीशीटर की धमकी से परेशान दलित परिवार ने गांव से पलायन कर लिया है. दलित परिवार अब हरियाणा के पानीपत चला गया है.
Baghpat News: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बावजूद बागपत जिले में कानून-व्यवस्था चुस्त नहीं दिख रही है. हाल ही में सीएम योगी ने बागपत का दौरा कर शातिर बदमाशों पर शिकंजा कसने की हिदायत दी थी, लेकिन एक सप्ताह बाद ही रमाला थाना क्षेत्र के जिवाना गांव के रणबीर हत्याकांड में जिला कारागार में बंद हिस्ट्रीशीटर ने एक परिवार को धमकी दी है. हिस्ट्रीशीटर की धमकी के बाद दलित परिवार ने गांव से पलायन कर लिया है. परिवार के सभी सदस्य अभ हरियाणा के पानीपत चले गए हैं. पीड़ित परिवार के सदस्यों का आरोप है कि सुरक्षा न मिलने और अपनी जान बचाने के लिए गांव छोड़ने का फैसला लिया है. क्या है मामला?मामला 10 जून का है जब जिवाना गांव में राजकुमार और उसके बेटे विशु ने गांव के ही हिस्ट्रीशीटर मयंक के साथ मिलकर दलित किसान राजकुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राजकुमार और रणबीर के बीच खेत में मेढ़ की खरपतवार को लेकर विवाद चल रहा था. रणबीर के भाई राहुल ने आरोपी राजकुमार, उसके बेटे विशु व हिस्ट्रीशीटर मयंक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने राजकुमार और बेटे विशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि हिस्ट्रीशीटर मयंक पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी जेल भेज दिया था.More Related News