![बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 45,099 से शुरू](https://c.ndtvimg.com/2021-12/ic1dduhs_bounce-infinity-e1-electric-scooter-launched-in-india-prices-start-at-rs-45099_625x300_02_December_21.jpg)
बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 45,099 से शुरू
NDTV India
स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ पेश किया गया है जिसका मतलब है कि ग्राहक चुन सकते हैं कि उन्हें बैटरी चाहिए या नहीं.
बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप, बाउंस ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, इन्फिनिटी E1 लॉन्च किया है. यह स्वैपेबल बैटरी के साथ पेश किया गया है जिसका मतलब है कि ग्राहक चुन सकते हैं कि उन्हें बैटरी चाहिए या नहीं. जिनको बैटरी नहीं चाहिए उनके लिए बाउंस बैटरी-एस-ए-सर्विस की पेशकश करेगी, जिसमें रु 65 प्रति स्वैप से किराये की योजना शुरू होती है. नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है, और एक बार चार्ज करने पर 85 किमी की रेंज देता है.
More Related News