बाइडेन ने केमिकल वेपन पर रूस को लेकर जताई चिंता, कहा- ये है 'असली खतरा'
Zee News
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि 'रूस के रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने की आशंका ‘वास्तविक खतरा’ है.'
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूरोप की चार दिवसीय यात्रा के लिए व्हाइट हाउस से रवाना हो गए हैं, जहां वह यूक्रेन में रूसी हमले पर चर्चा करने के लिए प्रमुख सहयोगियों के साथ मुलाकात करेंगे. बाइडेन ने बुधवार को रवाना होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन युद्ध में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकने की आशंका एक ‘वास्तविक खतरा’ है.
राष्ट्रपति बाइडेन ने रूप को लेकर जताई गंभीर चिंता उन्होंने कहा कि वह इस विषय पर बृहस्पतिवार को नेताओं से बातचीत करेंगे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यूक्रेन में रूस रासायनिक या परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. बाइडेन का पहला पड़ाव ब्रसेल्स है, जहां वह उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के आपात शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. वह यूरोपीय संघ और जी7 समूह की बैठकों में भी भाग लेंगे.