'बाइडेन और ऋषि सुनक को भी BJP कार्यकर्ता कहेंगे...', बोलीं उमा भारती, PM मोदी की तारीफ में कही ये बात
AajTak
उमा भारती ने कहा कि मैं न पार्टी से नाराज हूं न पार्टी से. लेकिन जो भूल हुई मैंने उसकी ओर इशारा किया था. मैं यात्रा में न भी रहूं, तो भी जनता से मेरा कनेक्ट है. शिवराज सरकार की वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि अब व्यक्ति का महत्व खत्म हो चुका है. अब पार्टी में व्यक्ति नहीं, विचार और पार्टी के एजेंडे का महत्व है.
भोपाल में सजे पंचायत आजतक के मंच पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शिरकत की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि न मैं टायर्ड हूं न रिटायर्ड हूं. लेकिन चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि बेहतर है कि जेपी नड्डा इसका जवाब दें. मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उमा भारती ने कहा कि उन्होंने (बीजेपी नेता) मुझे इसके लिए निमंत्रण नहीं भेजा. लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. मैं पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करूंगी. उन्होंने कहा मैं ये भी बता दू्ं कि इस घटना के 2 दिन बाद मुझे छत्तीसगढ़ से निमंत्रण आ गया है. मुझसे कहा गया कि पूरी यात्रा को लीड करूं, लेकिन मैंने कह दिया कि अब मैं किसी भी यात्रा में शामिल नहीं होऊंगी.
उमा भारती ने कहा कि मैं न पार्टी से नाराज हूं न पार्टी से. लेकिन जो भूल हुई मैंने उसकी ओर इशारा किया था. मैं यात्रा में न भी रहूं, तो भी जनता से मेरा कनेक्ट है. एमपी बीजेपी के कार्यक्रमों में पोस्टर से उमा भारती की नदारदगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम बचपन से प्रवचन करते थे, तब पोस्टर, होर्डिंग, लंच पैकेट, गाड़ियां 500 रुपये प्रति व्यक्ति, एक करोड़ के पंडाल ये सब नहीं होता था, लोग स्वेच्छा से आते थे, हम पोस्टरों के मोहताज नहीं हैं.
'पीएम मोदी व्यक्ति नहीं, विचार हैं'
शिवराज सरकार की वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि अब व्यक्ति का महत्व खत्म हो चुका है. अब पार्टी में व्यक्ति नहीं, विचार और पार्टी के एजेंडे का महत्व है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक विचार हैं. पूरी दुनिया उनके विचार की मुरीद है. ऐसा पहली बार हुआ है जिसने एक विचार दिया है, उसे पूरी दुनिया अपना रही है. उन्होंने पूछा कि क्या अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को भी बीजेपी का कार्यकर्ता कहेंगे? कई देशों के राष्ट्रपति उनके चरण स्पर्श कर रहे हैं, तो क्या वो सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं.
विपक्ष के सवालों का उमा भारती ने दिया ये जवाब
विपक्ष कहता है कि बीजेपी एक व्यक्ति के इर्दगिर्द होकर रह गई है, इस सवाल के जवाब में उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस को नेहरू गांधी परिवार, सपा को मुलायम और अखिलेश परिवार, आरजेडी को बिहार में लालू और उनके परिवार के आसपास घूमने की आदत है. वह इसलिए ऐसा कहते हैं. उमा भारती ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि महात्मा गांधी के बाद पहली बार ऐसे व्यक्ति का उदय हुआ है, जिसका पब्लिक के साथ सीधा कनेक्ट है, लोग उनका सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ये तय नहीं करते कि पोस्टर में किसका चेहरा होगा. ये तो भोपाल में तय होता है. अपनी नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम एक ही विचार को मानते हैं कि महिलाएं नाराज हैं, ये छवि इसलिए बन गई है, क्योंकि समाज सर्विंग वुमन को देखने का आदी है, लेकिन कमांडिंग वुमन को देखने का आदी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे और ममता बनर्जी को नाराज बताया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.