
बाइडन से मुलाक़ात के बाद पुतिन बोले- दोनों देश राजनयिकों को भेजने पर हुए राज़ी
BBC
जिनेवा में अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपतियों के बीच बैठक के बाद व्लादिमीर पुतिन ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके अहम जानकारियां दी हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बुधवार को जिनेवा में बैठक हुई. यह मुलाक़ात ऐसे दौर में हुई जब दोनों देशों के रिश्ते सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. दोनों के बीच यह बातचीत विला ला ग्रेंज में हुई. इसके बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सबसे पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. प्रेस कॉन्फ़्रेंस की शुरुआत करते हुए रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि बातचीत 'बेहद रचनात्मक' रही और उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि वहां पर कोई 'शत्रुता' थी. उन्होंने कहा कि दोनों देश अपने-अपने देशों से निष्कासित किए गए राजनयिकों को वापस बुलाने पर राज़ी हुए हैं.More Related News