बाइडन-पुतिन बैठक: दोनों देशों के बीच बनी राजदूतों को वापस उनके पदों पर भेजने की सहमति
ABP News
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को आपस में एक मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने अपने देशों के राजदूतों को उनके पदों पर वापस भेजने और परमाणु हथियारों को सीमित करने वाले दोनों देशों के बीच अंतिम संधि को बदलने के मुद्दे पर सहमती जताई है.
जिनेवाः रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को एक ‘‘रचात्मक’’ शिखर बैठक में अपने देशों के राजदूतों को उनके पदों पर वापस भेजने और परमाणु हथियारों को सीमित करने वाले दोनों देशों के बीच अंतिम संधि को बदलने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमत हुए. बैठक के बाद अलग अगल हुआ संवाददाता सम्मेलनMore Related News