बाइडन ने भारतवंशी अमेरिकी रशद हुसैन को बनाया धार्मिक स्वतंत्रता का एंबेसडर-एट-लार्ज
NDTV India
रशद हुसैन (Rashad Hussain) को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता का एंबेसडर-एट-लार्ज नामित किया है. किसी महत्वपूर्ण पद के लिए नामित वह पहले मुस्लिम हैं. एंबेसडर-एट-लार्ज ऐसा राजदूत होता है, जिसे विशेष जिम्मेदारियां दी जाती है लेकिन वह किसी खास देश के लिए नियुक्त नहीं होता है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भारतवंशी अमेरिकी अटॉर्नी रशद हुसैन (Rashad Hussain) को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता का एंबेसडर-एट-लार्ज नामित किया है. किसी महत्वपूर्ण पद के लिए नामित वह पहले मुस्लिम हैं. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. एंबेसडर-एट-लार्ज ऐसा राजदूत होता है, जिसे विशेष जिम्मेदारियां दी जाती है लेकिन वह किसी खास देश के लिए नियुक्त नहीं होता है. हुसैन (41) वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में सहयोग एवं वैश्विक भागीदारी के लिए निदेशक हैं.More Related News