बाइडन और शी जिनपिंग विवादित मुद्दों के साथ हुए आमने-सामने
BBC
बाइडन ने वार्ता में मानवाधिकारों और इंडो-पैसिफ़िक का मुद्दा भी उठाया. वहीं चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए और स्थिर द्विपक्षीय संबंधों पर ज़ोर दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बहुप्रतीक्षित वर्चुअल बैठक में बात कर रहे हैं.
इस बातचीत में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन अमेरिका के साथ संबंधों को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए तैयार है. दोनों नेताओं ने उन क्षेत्रों को रेखांकित किया, जिन पर दोनों देशों को बातचीत की ज़रूरत है.
बाइडन ने वार्ता में मानवाधिकारों और इंडो-पैसिफ़िक का मुद्दा भी उठाया. वहीं चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए और स्थिर द्विपक्षीय संबंधों पर ज़ोर दिया.
चीनी राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि वो 'पुराने दोस्त' बाइडन को देखकर ख़ुश हैं. दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी बैठक है. शुक्रवार को व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा था कि दोनों नेता चीन और अमेरिका में जारी होड़ के प्रबंधन पर बात करेंगे और साथ ही साझे हितों को लेकर साथ मिलकर काम करने पर भी बात करेंगे.
शी जिनपिंग ने इस बैठक में कहा कि दोनों देशों में संवाद बढ़ाने की ज़रूरत है और चुनौतियों का सामना साथ मिलकर करने की ज़रूरत है.