
बाइक में भी आएगा कार वाला ये फीचर, एक्सीडेंट से बचाने में करेगा हेल्प
ABP News
सिस्टम को राइड विजन के कोर प्लेटफॉर्म और मिंडा द्वारा एप्लिकेशन के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है.
स्पार्क मिंडा की प्रमुख कंपनी मिंडा कॉरपोरेशन ने अप्रैल 2021 में इज़राइल स्थित राइड विजन, एक राइडर असिस्टेंट सिस्टम सॉल्यूशन कंपनी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की. इस साझेदारी के तहत, मिंडा भारत में राइड विजन की एआई-इनेबल कोलिजन अवॉइडेंस टेक्नोलॉजी (कैट) लाएगी. अब कंपनी ने सिस्टम के एक वर्जन पर काम किया है जिसे भारतीय दोपहिया बाजार के लिए ज्यादा उपयुक्त और ज्यादा किफायती होने के लिए विकसित किया गया है.
हालांकि, यह सिस्टम वर्तमान में अंतरराज्यीय या क्रॉस कंट्री यात्रा के लिए उपयोग किए जाने वाले दोपहिया वाहनों के लिए अधिक है (जिसमें प्रीमियम बाइक - 200cc और उससे अधिक वाली शामिल होगी). छोटी बाइक के लिए कम सुविधाओं के साथ ज्यादा किफायती वर्जन पर काम किया जा सकता है. यह तकनीक के विकास का दूसरा फेज होगा.