![बाइक टैक्सी ऑपरेटर रैपिडो ने बेंगलुरु में ऑटो सेवा शुरु की](https://c.ndtvimg.com/2020-10/hvlaqsfk_rapido-ride-captains_625x300_15_October_20.jpg)
बाइक टैक्सी ऑपरेटर रैपिडो ने बेंगलुरु में ऑटो सेवा शुरु की
NDTV India
कंपनी का लक्ष्य पूरे भारत में 5 लाख ऑटो जोड़ने का है, और वर्ष के अंत तक बेंगलुरु में 50,000 से अधिक ऑटो चलाने की योजना है.
भारत के सबसे बड़े बाइक टैक्सी प्लेटफॉर्म रैपिडो ने अपनी ऑटो सेवा का विस्तार बेंगलुरु तक कर दिया है और अब इस सेवा को पूरे भारत में कुल 26 शहरों में ले जाया गया है. रैपिडो पहले ही लॉन्च के लिए करीब 20,000 ऑटो को तैयार कर चुकी है और साल के अंत तक इस गिनती को 50,000 से अधिक तक बढ़ाने की योजना है. बाइक टैक्सी ऑपरेटर ने ऑटो सेवाएं शुरू करके एक साल पूरा कर लिया है, और इसे 25 शहरों में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. शुरुआत में, अक्टूबर 2020 में 10 राज्यों के 14 शहरों में ऑटो सेवा शुरू की गई थी, और इसे 11 और शहरों में बढ़ाया गया था. रैपिडो के प्लेटफॉर्म पर फिलहाल देश भर में 1.5 लाख से ज्यादा ऑटो हैं.More Related News