बांदा: सुधा रैकवार आत्महत्या मामले में SP ने योगी सरकार को घेरा, कहा- एक दम भ्रस्ट है
ABP News
बांदा में पुलिस और दबंगों की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया. जिसके बाद एसपी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर 8 सदस्यीय दल शोक व्यक्त करने मृतका के घर पहुंचा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में कल पुलिस और दबंगों की प्रताड़ना से आहत होकर महिला के आत्महत्या करने के मामले में आज एसपी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर एसपी एमएलसी राजपाल कश्यप के नेतृत्व में 8 सदस्यीय दल शोक संवेदना व्यक्त करने मृतका के घर पहुंचा. इस दौरान एसपी एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा, समाजवादी पार्टी मृतका को न्याय दिलवाने के लिए परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने सरकार से मांग की मृतका को प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मियों और दबंगों के विरुद्ध हत्त्या का मुकदमा दर्ज कर मृतका को न्याय दिलाया जाए. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा.More Related News