![बांग्लादेश: 20 साल बाद पकड़ा गया ‘टाइगर हबीब’, 70 बाघों की हत्या का अभियुक्त](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/16F83/production/_118738049_gettyimages-829003942.jpg)
बांग्लादेश: 20 साल बाद पकड़ा गया ‘टाइगर हबीब’, 70 बाघों की हत्या का अभियुक्त
BBC
बांग्लादेश पुलिस और वन विभाग को लंबे समय से हबीब की तलाश थी जो सुंदरबन के जंगलों में अवैध प्रवेश और जंगली जानवरों की हत्या का आरोपी है.
कम से कम 70 बाघों की हत्या के अभियुक्त हबीब तालुकदार को बांग्लादेश पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस करीब 20 साल से हबीब की तलाश में जुटी थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जंगलों में सक्रिय गिरोहों की मदद से हबीब पुलिस से बचते रहे. बरसों पहले हबीब शहद बेचते थे लेकिन बाद में उन पर जंगली जानवरों की हत्या के आरोप लगने लगे. हबीब का पकड़ा जाना बांग्लादेश पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है. हबीब तालुकदार को लोग 'टाइगर हबीब' के नाम से भी जानते हैं. पुलिस ने हबीब के ख़िलाफ़ तीन वॉरंट जारी किये हुए थे. हबीब के बारे में बांग्लादेश पुलिस को अपने सूत्रों से पुख़्ता जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया. हबीब तालुकदार ने भारत और बांग्लादेश की सीमा पर स्थित सुंदरबन के मैनग्रोव जंगलों में ठिकाना बनाया हुआ था.More Related News