बांग्लादेश में हिंसा के बाद बंगाल के जिलों में अलर्ट जारी, सीमा से जुड़े इलाकों में विशेष सख्ती
ABP News
Bangladesh Violence Intelligence Alert in West Bengal: दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को देखते हुए राज्य के खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अलर्ट विशेष रूप से बांग्लादेश सीमा वाले सभी जिलों के लिए है
नई दिल्ली: बांग्लादेश में सभी सांप्रदायिक हिंसा और पश्चिम बंगाल में ईद मिलाद उन नबी के बाद दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को देखते हुए राज्य के खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अलर्ट विशेष रूप से बांग्लादेश की सीमा वाले सभी जिलों के लिए है और इसने अधिकारियों से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए अधिकारियों को संवेदनशील बनाने के लिए भी कहा है.
यह अतिरिक्त महानिदेशक (खुफिया शाखा) द्वारा जारी किए गए डीजी, एडीजी और सभी एसपी और आयुक्तों को भेजा गया एक विस्तृत अलर्ट है. अधिसूचना में कहा गया है, "आगे प्राप्त इनपुट से पता चलता है कि हिंदू मंदिरों, दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ और आगजनी की कुछ घटनाएं जुम्मा नमाज पूरी होने के बाद बांग्लादेश के नोआखली जिले और चटगांव जिले में हो रही हैं. नोआखली में इस्कॉन मंदिर को भी तोड़ दिया गया है."