बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले की सुशील मोदी ने की निंदा, कांग्रेस से पूछा- क्यों पूरे मामले में साध रखी है चुप्पी?
ABP News
सुशील मोदी ने कहा, ' भारत में अल्पसंख्यक वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस बताये कि उसे पड़ोसी देशों में हिंदू, सिख, जैन, पारसी अल्पसंख्यकों के जान-माल की चिंता क्यों नहीं है?'
पटना: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में खास संप्रदाय के लोगों द्वारा मंदिरों और हिंदुओं के 70 घरों पर हमला करने के बाद देश भर में सियासत तेज हो गई है. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा पर देश के नेताओं ने चिंता जाहिर की है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, " बांग्लादेश में मंदिरों और हिंदुओं के 70 घरों पर हमले, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय हैं."
कट्टरपंथी संगठनों ने कराया हमला
More Related News