बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों पर हुए हमले को लेकर तसलीमा नसरीन की तीखी टिप्पणी, सरकार पर साधा निशाना
ABP News
Bangladesh violence: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को लेकर लेखिका तसलीमा नसरीन हसीना सरकार पर हमलावर हैं. वे एक के बाद एक ट्वीट कर अल्पसंख्यकों पर होने वाले हमले की निंदा कर रही हैं.
Bangladesh violence: बांग्लादेश में हिंदु अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं. दुर्गापूजा के दौरान पंडालों में हुई तोड़फोड़ और हिंसा से शुरू हुआ हमला अब तक नहीं रुका है. रविवार को उपद्रवियों ने रंगपुर के पीरगंज में हिंदुओं के कई घर जला दिए. हिंदुओं के घरों में आग लगाए जाने की वजह एक सोशल मीडिया पोस्ट को बताया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले मंदिर में हुई हिंसा में चार हिंदुओं की मौत हो गई थी. देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को लेकर बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन हसीना सरकार पर हमलावर हैं. वे एक के बाद एक लगातार ट्वीट कर अल्पसंख्यकों पर होने वाले हमले की निंदा कर रही हैं.
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, हाजारों हिंदू बेघर हो गए हैं, क्योंकि उनके घरों को तोड़ दिया गया या जला दिया गया है और पीएम शेख हसीना आज अपने भाई शेख रसेल की जयंती मना रही हैं.