बांग्लादेश में हमलों को लेकर इस्कॉन ने शेख हसीना से हिंसा खत्म करने की अपली की, जानें और क्या कहा?
ABP News
दो दिन पहले बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे.
नई दिल्ली: बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हुए हमले को लेकर वर्ल्डवाइड इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को खत्म करने की अपली की है. इसके साथ ही शेख हसीने के हाल के बयानों के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया है.
इस्कॉन ने एक बयान जारी कर कहा, ''इस्कॉन माननीय बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना के हिंदू समुदाय के समर्थन के हालिया बयानों के लिए आभारी है. हम बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आह्वान करते हैं. जिसने बांग्लादेशी समाज की शांति और भलाई को कम कर दिया है और सभी बांग्लादेशी नागरिकों की दीर्घकालिक सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं.