
बांग्लादेश में मंदिरों और हिंदुओं की दुकानों पर हमला, 10 लोग गिरफ़्तार
BBC
बांग्लादेश में खुलना ज़िले के एक गांव में चार हिंदू मंदिरों पर हमले का मामला सामने आया है. किस वजह से शुरू हुआ मामला.
बांग्लादेश में खुलना ज़िले के रुपसा में कई मंदिरों और हिंदू समुदाय के लोगों की दुकानों को तोड़ने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ़्तार किया है. यह घटना शनिवार दोपहर को रुपसा के शियाली गांव में हुई. हिंदू समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों का कहना है कि हमलावरों ने चार मंदिरों में तोड़फोड़ की और मूर्तियों को नुक़सान पहुंचाया. हालांकि, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कितने मंदिरों को नुक़सान पहुंचाया गया है और मूर्तियां भी तोड़ी गई हैं या नहीं.More Related News