
बांग्लादेश में चार हिंदू मंदिरों पर हमला, उपद्रवियों ने घरों और दुकानों को भी नहीं बख्शा
NDTV India
Hindu Temple Attack News : दंगाइयों ने सबसे पहले शियाली महाश्मशान मंदिर पर हमला बोला. फिर श्मशान और मंदिर में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहां से उपद्रवी शियाली पुरबापारा इलाके में गए और हरि मंदिर, दुर्गा मंदिर और गोविंदा मंदिर में स्थापित मूर्तियों को तोड़ दिया.
पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश में भी हिन्दू मंदिरों पर हमले (Bangladesh Hindu temples attacked ) की घटना सामने आई है. बांग्लादेश के खुलना जिले (Khulna District) में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों में विवाद के बाद चार हिन्दू मंदिरों में हमला किया गया. मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. उपद्रवियों ने हिन्दू समुदाय के लोगों के घरों और दुकानो में भी तोड़फोड़ की. पुलिस ने इस घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में तैनाती की है. साथ ही दस उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है. बांग्लादेश के खुलना जिले में उपद्रवियों ने 4 मंदिरों, कुछ दुकानों और घरों पर हमला बोला. तनावग्रस्त इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हाल ही में पाकिस्तान में (Pakistan) में हमलों की कई घटनाएं हुई हैं.More Related News