![बांग्लादेश में काली मंदिर पहुंचकर PM मोदी ने की पूजा, पश्चिम बंगाल चुनाव से सीधा कनेक्शन?](https://c.ndtvimg.com/2021-03/j4g25g8_pm-modi-puja-_625x300_27_March_21.jpg)
बांग्लादेश में काली मंदिर पहुंचकर PM मोदी ने की पूजा, पश्चिम बंगाल चुनाव से सीधा कनेक्शन?
NDTV India
यह पहली बार नहीं है, जब वोटिंग के वक्त प्रधानमंत्री किसी मंदिर में गए हों. 2018 में कर्नाटक विधान सभा चुनाव के दिन पीएम नेपाल के सीता मंदिर पहुंचे हुए थे. इसी तरह 2019 में लोकसभा चुनाव के वक्त वह केदारनाथ की गुफा में ध्यान लगा रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के दूसरे दिन आज दक्षिण-पश्चिम के ईश्वरीपुर गांव स्थित प्राचीन जेशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने खुद ट्वीट कर पूजा का एक वीडियो साझा किया है. उन्होंने लिखा है, "जेशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा कर अभिभूत हूं."More Related News