
बांग्लादेश: फेसबुक पोस्ट में इस्लाम के कथित अपमान को लेकर हिंदू समुदाय के मंदिर और घरों पर हमला
The Wire
बांग्लादेश पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक युवक ने फेसबुक पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए. इसके बाद नारेल ज़िले के सहपारा गांव में कई घरों में तोड़फोड़ की गई, एक मकान में आग लगा दिया गया और गांव के एक मंदिर पर ईंटें भी फेंकीं गईं.
ढाका: फेसबुक पर किए गए एक पोस्ट में इस्लाम के कथित अपमान को लेकर बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में हिंदू समुदाय के एक मंदिर, दुकानों और कई घरों में तोड़फोड़ की गई. रविवार को मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है.
ऑनलाइन समाचार पत्र बीडीन्यूज24.कॉम (bdnews24.com) ने स्थानीय थाने के निरीक्षक हरन चंद्र पॉल के हवाले से खबर दी कि शुक्रवार (15 जुलाई) शाम को नारेल जिले के सहपारा गांव में अज्ञात लोगों ने कई घरों में तोड़फोड़ की और एक मकान को आग लगा दी. हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं.
उन्होंने कहा कि हमलावरों ने शाम करीब साढ़े सात बजे हमले के दौरान गांव के एक मंदिर पर ईंट भी फेंकीं. उन्होंने मंदिर के अंदर के फर्नीचर को भी तोड़ दिया.
‘द डेली स्टार’ समाचार पत्र ने अपनी खबर में बताया कि कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई.