
बांग्लादेश पर अमेरिकी पाबंदी कहीं चीन को डराने की कोशिश तो नहीं?
BBC
अमेरिका ने बांग्लादेश पर जो प्रतिबंध लगाए हैं वो क्या हैं और अमेरिका ऐसा क्यों कर रहा है. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ क़दम उठाकर अमेरिका कुछ और तो हासिल करना नहीं चाहता.
बात वर्ष 2010 की है जब बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के क़द्दावर नेता चौधरी असलम अचानक ग़ायब हो गए थे.
अचानक ग़ायब होने का आरोप बांग्लादेश के सबसे चर्चित अर्ध सैनिक बल 'रैपिड एक्शन बटालियन' यानी 'राब' पर लगा. चौधरी बहुत मुखर नेता रहे थे लेकिन आज तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया. दूसरा बड़ा मामला अवामी लीग के बड़े आलोचक कहलाने वाले इलियास अली का है जो अपनी कार के ड्राइवर सहित वर्ष 2012 में लापता हो गए थे. इस घटना का आरोप भी 'राब' पर ही लगा.
अमेरिका ने 'राब' पर फ़र्ज़ी मुठभेड़ों में राजनीतिक नेताओं की हत्या का आरोप लगाया और कहा कि वर्ष 2009 से ही सैकड़ों महत्वपूर्ण व्यक्तियों की रहस्यमय गुमशुदगी के पीछे इसी अर्धसैनिक बल का हाथ है.
लेकिन बीते शुक्रवार को अमेरिका ने इस अर्ध सैनिक बल पर तो प्रतिबन्ध लगाया ही, साथ ही बांग्लादेश पुलिस के सात वरिष्ठ अधिकारियों पर भी अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया. ये सबकुछ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन हुआ.
सामरिक मामलों के जानकार जिस बात से हैरान हैं वो है कि बांग्लादेश की सेना के प्रमुख ने कुछ ही महीनों पहले अमेरिका का दौरा किया था और दोनों देशों की सेनाओं ने आपसी सहयोग बढ़ाने पर क़रार भी किया था. वहीं, फ़रवरी में अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि ने बांग्लादेश का दौरा भी किया था.