
बांग्लादेश गेंदबाज के खिलाफ जडेजा ने बैठकर मारा छक्का, देखकर गायकवाड़ ने चलाई तलवार, देखें Video
NDTV India
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 47वें मैच में भले ही सीएसके (CSK) की टीम को राजस्थान (Rajasthan Royals) से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी, लेकिन इस मैच में बल्लेबाजों का धमाका देखने को मिला
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 47वें मैच में भले ही सीएसके (CSK) की टीम को राजस्थान (Rajasthan Royals) से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी, लेकिन इस मैच में बल्लेबाजों का धमाका देखने को मिला. एक तरफ जहां ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सीएसके की पारी के दौरान कमाल किया तो वहीं दूसरी ओर शिवम दुबे (Shivam Dube) औऱ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की आतिशी पारी देखने को मिली. फैन्स के लिए यह मैच काफी यादगार रहा. सीएसके की ओर से ऋतुराज ने धमाकेदार 101 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर जडेजा ने केवल 15 गेंद पर 32 रन बनाकर टीम को 189 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. अपनी 32 रन की तूफानी पारी के दौरान जडेजा ने एक ऐसा छक्का जमाया जिसे देखकर हर कोई चौंक गया.