![बांग्लादेश के मौलाना ने फेसबुक के 'हाहा' इमोजी के खिलाफ जारी किया फतवा, यूजर्स ने इसी इमोजी से किया विरोध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/6a5a48c5581a21b4ffb4126b5d7e9595_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बांग्लादेश के मौलाना ने फेसबुक के 'हाहा' इमोजी के खिलाफ जारी किया फतवा, यूजर्स ने इसी इमोजी से किया विरोध
ABP News
बांग्लादेश के बड़ी संख्या में ऑनलाइन फॉलोअर्स वाले प्रमुख मुस्लिम मौलवी ने फेसबुक के 'हाहा' इमोजी के इस्तेमाल के खिलाफ फतवा जारी किया. मौलवी अहमदुल्ला ने तीन मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने फेसबुक पर लोगों का मजाक उड़ाने पर चर्चा की और इसको मुसलमानों के लिए पूरी तरह से हराम बताया. अहमदुल्ला के फॉलोअर्स ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. इनमें से सैंकड़ों यूजर्स ने हाहा इमोजी का उपयोग करते हुए फतवे का विरोध किया.
बांग्लादेश के बड़ी संख्या में ऑनलाइन फॉलोअर्स वाले प्रमुख मुस्लिम मौलवी ने लोगों का मजाक उड़ाने वाले फेसबुक के "हाहा" इमोजी के इस्तेमाल के खिलाफ फतवा जारी किया है. मौलाना अहमदुल्ला के फेसबुक और यूट्यूब पर 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में धार्मिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए नियमित रूप से टेलीविजन शो में दिखाई देते हैं. शनिवार को अहमदुल्ला ने तीन मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने फेसबुक पर लोगों का मजाक उड़ाने पर चर्चा की और एक फतवा जारी किया, जिसमें बताया गया कि यह मुसलमानों के लिए "पूरी तरह से हराम " है. अहमदुल्ला ने वीडियो में कहा, "आजकल हम लोगों का मजाक उड़ाने के लिए फेसबुक के हाहा इमोजी का इस्तेमाल करते हैं" "अगर हम हाहा इमोजी का इस्तेमाल विशुद्ध रूप से मज़ाक के साथ प्रतिक्रिया देने के लिए करते हैं और कंटेंट पोस्ट करने वाले का भी यही इरादा, तो यह ठीक है. "More Related News