
बांग्लादेश के मेहदी हसन ने ODI Bowling Ranking में किया उलटफेर, बुमराह को भी पछाड़ा, देखें टॉप 10
NDTV India
ODI Ranking: बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मेहदी हसन (Mehidy Hasan) ने आईसीसी (ICC) द्वारी जारी लेटेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में कमाल कर दिया है. हसन गेंदबाजी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं
ODI Ranking: बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मेहदी हसन (Mehidy Hasan) ने आईसीसी (ICC) द्वारी जारी लेटेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में कमाल कर दिया है. हसन गेंदबाजी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. बात दें कि टॉप-2 में पहुंचने वाले हसन तीसरे बांग्लादेशी गेंदबाज बनने का गौरव भी प्राप्त कर लिया है. बांग्लादेश के इस ऑफ स्पिनर ने श्रीलंका के खिलाफ (BAN vs SL) पहले वनडे और दूसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी की जिसका ईनाम उन्हें मिला है. हसन ने पहले वनडे में 4 और दूसरे वनडे में 3 विकेट लिए और बांग्लादेश की जीत में अहम भूमिका निभाई. अबतक दोनों वनडे को मिलाकर हसन ने 7 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. बता दें कि बांग्लादेश ने दूसरा वनडे मैच डकबर्थ लुईस नियम के तहत 103 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी वनडे मैच 28 मई को खेला जाएगा. वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं.More Related News