
बांग्लादेश के गठन और 1971 के युद्ध को लेकर क्या सोचता है पाकिस्तान
BBC
अब बांग्लादेश को आज़ाद हुए 50 साल हो गए हैं, पाकिस्तान में इसे कैसे देखा जा रहा है? बीबीसी बांग्ला ने इसे जानने के लिए पाकिस्तान में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से कई जानकारों से बात की.
देश की अखंडता का हवाला देने के बावजूद 1971 में तत्कालीन पश्चिमी पाकिस्तान में सत्ताधारी तबका बांग्लादेश को अलग होने से नहीं रोक पाया.
भारत से अलग होकर एक स्वतंत्र देश बनने के 24 साल बाद ही पाकिस्तान में आंतरिक युद्ध छिड़ गया और बांग्लादेश का जन्म हुआ.
अब बांग्लादेश को आज़ाद हुए 50 साल हो गए हैं, पाकिस्तान में इसे कैसे देखा जा रहा है?
बीबीसी बांग्ला ने इसे जानने के लिए पाकिस्तान में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से कई जानकारों से बात की.
1971 के युद्ध में हार की वजह ये बताई गई कि पाकिस्तान का सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के लोगों का दमन करने की कोशिश कर रहा था. ये भी बताया गया कि उनका देश (यानी पाकिस्तान) भारतीय साजिश का शिकार हो गया. बंगालियों की हत्या और उन पर की गई ज्यादती को दबाने की कोशिश की गई.