![बांग्लादेश के 'क्वाड' ज्वाइन करने को लेकर चीन की कड़ी चेतावनी पर अमेरिका ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/7618d423330d189821ea583eb227ab64_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बांग्लादेश के 'क्वाड' ज्वाइन करने को लेकर चीन की कड़ी चेतावनी पर अमेरिका ने दिया ये जवाब
ABP News
बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. ए के अब्दुल मोमेन ने मंगलवार को राजदूत के भड़काऊ बयान को ‘‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’’ और ‘‘आक्रामक’’ बताया.चीन ने बुधवार को आरोप लगाया कि ‘क्वाड’ बीजिंग के खिलाफ एक ‘‘खास गुटबंदी’’ है.
बांग्लादेश के क्वाइड ज्वाइन करने को लेकर चीन की तरफ से दी गई चेतावनी पर बुधवार को अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की गई. अमेरिका ने कहा- हमने चीनी राजदूत के ढाका को चेतावनी देने वाले बयान पर संज्ञान लिया है. हम बांग्लादेश की संप्रभुता का आदर करते हैं और हम बांग्लादेश के इस अधिकार का भी सम्मान करते हैं कि वे अपने लिए विदेश नीति का फैसला करे.More Related News