![बांग्लादेश की PM ने की भारत की 'नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी' की तारीफ, PM मोदी ने शेख हसीना को सौंपी 109 एंबुलेंस](https://c.ndtvimg.com/2021-03/ld19j618_pm-modi-bangladesh-visit_625x300_27_March_21.jpg)
बांग्लादेश की PM ने की भारत की 'नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी' की तारीफ, PM मोदी ने शेख हसीना को सौंपी 109 एंबुलेंस
NDTV India
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी की सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 6 दिसंबर को मैत्री दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना से मुलाकात की और संपर्क, ऊर्जा, कारोबार, स्वास्थ्य तथा विकासात्मक सहयोग जैसे क्षेत्रों में हुई प्रगति पर चर्चा की, जिसके बाद दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों से जुड़े पांच सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किये. कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से मोदी का यह पहला विदेश दौरा है. उन्होंने हसीना के साथ पहले में बातचीत की जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता हुई जो करीब एक घंटे तक चली.More Related News