
बांग्लादेश की एक फ़ैक्टरी में लगी आग, 49 की मौत
BBC
अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
बांग्लादेश के रूपगंज में एक फ़ैक्टरी में आग लगने से कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई है. बांग्लादेश की फ़ायर सर्विस ने ये जानकारी दी है. गुरुवार की शाम रूपगंज के एक फूड एंड बेवरेज फ़ैक्टरी की इमारत में आग लग गई. मोदी के दौरे पर बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया में इतनी हिंसा कैसे शुरू हुई बांग्लादेश की जीडीपी ग्रोथ भारत से बेहतर कैसे? फ़ायर सर्विस की डिप्टी डायरेक्टर देबाशीष वर्धन ने बीबीसी को बताया, "कम से कम 49 शव बरामद हुए हैं."More Related News