![बांग्लादेश की अभिनेत्री पोरी मोनी जमानत पर रिहा, हाईकोर्ट ने मल्टीपल रिमांड देने की निंदा की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/cc50d3af38dae36dd64f6a1ae1431fdf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बांग्लादेश की अभिनेत्री पोरी मोनी जमानत पर रिहा, हाईकोर्ट ने मल्टीपल रिमांड देने की निंदा की
ABP News
सुप्रीम कोर्ट की उच्च न्यायालय की पीठ ने नारकोटिक्स कंट्रोल एक्ट के तहत एक मामले में अभिनेत्री के कई रिमांड देने में निचली अदालत के न्यायाधीशों की भूमिका की कड़ी निंदा की.
बांग्लादेश की लोकप्रिय अभिनेत्री पोरी मोनी को 50,000 टका के मुचलके पर जमानत मिलने के एक दिन बाद बुधवार को 27 दिन जेल से रिहा कर दिया गया. याचिका दायर करने के 21 दिन बाद उनकी जमानत हुई. सुप्रीम कोर्ट की उच्च न्यायालय की पीठ ने नारकोटिक्स कंट्रोल एक्ट के तहत एक मामले में अभिनेत्री के कई रिमांड देने में निचली अदालत के न्यायाधीशों की भूमिका की कड़ी निंदा की.More Related News