बांग्लादेशः पीएम हसीना के कहने पर मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा, मां-बहनों से मांगी माफ़ी
BBC
बांग्लादेश के सूचना मंत्री मुराद हसन ने अभद्र टिप्पणियों को लेकर हुई आलोचनाओं के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने एक दिन पहले उनसे इस्तीफ़ा देने का निर्देश दिया था. क्या है पूरा मामला.
बांग्लादेश के सूचना मंत्री मुराद हसन ने अभद्र टिप्पणियों को लेकर हुई आलोचनाओं के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने एक दिन पहले उन्हें इस्तीफ़ा देने का निर्देश दिया था.
मुराद हसन पिछले एक सप्ताह से पूर्व प्रधानमंत्री बेग़म ख़ालिदा ज़िया की पोती के ख़िलाफ़ की गई टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं का शिकार हो रहे थे.
इसी बीच एक फ़ोन कॉल की लीक ऑडियो क्लिप से भी उनका नाम जोड़ा जा रहा है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर एक अभिनेत्री को रेप की धमकी दी है.
इन दोनों घटनाओं की वजह से अवामी लीग सरकार एक मुश्किल स्थिति में फँस गई थी और आख़िर उनसे मंगलवार तक इस्तीफ़ा देने के लिए कहा गया था.
मंगलवार को मुराद हसन ने अपना इस्तीफ़ा भेज दिया है. साथ ही उन्होंने अपने फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया है.