
बांग्लादेशः अभिनेत्री राइमा इस्लाम की हत्या की गुत्थी एक सुतली से सुलझी
BBC
बांग्लादेश में पुलिस ने बताया है कि फ़िल्म अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू की हत्या का रहस्य प्लास्टिक की एक सुतली से मिले सुराग़ की सहायता से सुलझा लिया गया है.
***चेतावनीः इस रिपोर्ट के कुछ हिस्से आपको विचलित कर सकते हैं***
बांग्लादेश में पुलिस ने बताया है कि फ़िल्म अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू की हत्या का रहस्य प्लास्टिक की एक डोरी से मिले सुराग़ की सहायता से सुलझा लिया गया है. कुछ दिनों से लापता राइमा इस्लाम शिमु का शव राजधानी ढाका के बाहरी इलाक़े में बरामद हुआ था.
ढाका पुलिस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर बताया कि राइमा इस्लाम के पति और उनकी सहायता करने वाले एक दोस्त को गिरफ़्तार किया गया है.
ढाका के ज़िला पुलिस सुपरिंटेंडेंट मारुफ़ हुसैन सरदार ने बताया कि ये हत्या पारिवारिक कलह की वजह से हुई.
उन्होंने कहा, "लाश बरामद होने के बाद सोमवार रात को ही हमलोग घटनास्थल गए. वहाँ संदेह होने के बाद हमने उनके पति और उनके एक दोस्त से पूछताछ की. वहाँ मिले सबूतों और प्रथमदृष्टया उनमें उनकी संलिप्तता को देखते हुए हमने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया."