बांकाः पानी की तेज धार में बह गया चांदन नदी पर बना अस्थाई डायवर्सन, जिला मुख्यालय से संर्पक टूटा
ABP News
चांदन नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण समय सीमा के अंदर हो सके, इसको लेकर दो कंपनियों को निर्माण के लिए टेंडर दिया गया है. शनिवार को पानी की तेज धार में लाखों की लागत से बना डायवर्सन बह गया.
बांका: जिले में चांदन नदी पर लाखों की लागत से बना डायवर्सन आखिरकार शनिवार को बह गया. इसके साथ ही बांका जिला एक बार फिर से दो भागों में बंट चुका है. डायवर्सन बह जाने की वजह से बांका-ढाकामोड़ सड़क मार्ग पर यातायात ठप हो गया है. इससे बांका जिलेवासियों की परेशानी काफी बढ़ गई है. चांदन पुल के नहीं होने की वजह से अभी चार प्रखंडों के लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. पुल निर्माण के लिए दो कंपनियों को दिया गया टेंडरMore Related News