![बांकाः दो युवकों को धक्का मारते हुए गड्ढे में गिरी अनियंत्रित कार, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/49a535e1720d43bcc203addc8d1dd1e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बांकाः दो युवकों को धक्का मारते हुए गड्ढे में गिरी अनियंत्रित कार, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
ABP News
Road Accident: चांदन-कटोरिया सड़क मार्ग पर सिलजोरी पंचायत के बियाही मोड़ के पास हादसा हुआ. घटना के बाद भीड़ ने कार के चालक कुणाल कुमार को पकड़ लिया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचा लिया.
बांका: चांदन थाना क्षेत्र के चांदन-कटोरिया सड़क मार्ग पर सिलजोरी पंचायत के बियाही मोड़ के पास शुक्रवार को एक कार के चालक ने अनियंत्रित होकर दो युवक को टक्कर मार दिया. घटना में जख्मी हुए एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे जख्मी युवक की हालत गंभीर है जिसे रांची रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने घटना के बाद चालक को भीड़ से बचाकर थाने लेकर चली गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गौरीपुर पंचायत के बिशनपुर निवासी बासुकीनाथ यादव (35 वर्ष) व सिलजोरी निवासी रामाशीष यादव (24 वर्ष) एक ही बाइक से देवघर जा रहे थे. दोनों वियाही मोड़ पर एक टायर की दुकान पर बाइक के टायर की हवा चेक कराने के रुके थे. इसी बीच चांदन से देवघर जा रही एक कार मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और सीधे टायर दुकान के सामने खड़े दोनों युवक को धक्का मारते हुए एक गड्ढे में गिर गई.More Related News