
बहू Kareena Kapoor के बारे में क्या सोचती हैं सास Sharmila Tagore, खुद किया बड़ा खुलासा
ABP News
शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने कहा, मैं करीना कपूर (Kareena Kapoor) की कायल हूं. उनकी सबसे अच्छी बात मुझे ये लगती है कि वो बहुत शांत रहती हैं. वो सबके साथ बहुत अच्छे तरीके से पेश आती हैं.
Sharmila Tagore and Kareena Kapoor Bonding: वेटरन एक्टर शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी बहू करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वह कई मामलों में करीना की कायल हैं. शर्मिला ने कहा, मैं करीना की कायल हूं. उनकी सबसे अच्छी बात मुझे ये लगती है कि वो बहुत शांत रहती हैं. मैं उन्हें उनके स्टाफ से इंटरेक्ट करते देखा है, चाहे उनके हेयर ड्रेसर हों या डिज़ाइनर. वो सबके साथ बहुत अच्छे तरीके से पेश आती हैं. मैं कई बार अपनी हेयरड्रेसर पर भड़क जाती हूं और कहती हूं कि ज़रा जल्दी करो लेकिन करीना ऐसा कभी नहीं करती हैं.More Related News