
बहुबली वाले प्रभास ने खरीदी ₹ 6 करोड़ की कार, 3 सेकंड में 100 kmph रफ्तार पकड़ती है
NDTV India
इस कार की कीमत रु 6 करोड़ है और इस कार की डिलेवरी प्रभास ने अपने पिता सूर्य नारायण राजू के जयंति पर ली है. जानें और कौन सी कारें हैं प्रभास के पास?
प्रभास एक ऐसे अभिनेता बन चुके हैं जिनके चाहने वाले ना सिर्फ दक्षिण भारत में हैं, बल्कि पूरे देश और विदेशों में भी इन्हें बाहुबली के बाद बहुत अच्छे से पहचाना जा रहा है. प्रभास फिल्मों में जितने ज़ोरदार किरदार निभाते हैं, असल ज़िंदगी में भी उसी तरह जीना चाहते हैं और यही वजह है कि उन्होंने अपने कार कलेक्शन में सबसे ताज़ार कार लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एस रोड्सटर जोड़ी है. इस कार की कीमत रु 6 करोड़ है और इस कार की डिलेवरी प्रभास ने अपने पिता सूर्य नारायण राजू के जयंति पर ली है. नई लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एस रोड्सटर की फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए दी है. Prabhas anna unveiling the car #Prabhas pic.twitter.com/cxsphLq0A5 #Prabhas First Ride on New LamborghiniMore Related News