बहुत पापड़ बेलने के बाद समझ आते हैं 'प्यार' से जुड़े ये 10 सबक
ABP News
सिर्फ लड़का-लड़की वाला प्यार नहीं बल्कि कई और तरह का प्यार भी होता है. हर तरह का प्यार अपने साथ कुछ खास सबक लेकर आता है. यहां उन सबक के बारे में बात हो रही है, जो इंसान प्यार में पड़ने के बाद सीखता है
शादी के बाद या शादी के पहले, प्यार हम सभी को होता है... कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सिर्फ अपने आपसे प्यार होता है तो कुछ को सिर्फ अपने काम से प्यार होता है. वहीं, ऐसे प्राणी भी आपको बहुत मिल जाएंगे, जिन्हें आपसे दिखावे वाला प्यार होता है, वो भी सिर्फ तब तक जब तक कि इन्हें आपसे काम होता है. अपना काम निकलने के बाद ये आपको दूध में गिरी मक्खी की तरह अपनी जिंदगी से बाहर कर देते हैं. खैर, इन हर तरह के प्यार से हम सभी कुछ न कुछ जरूर सीखते हैं. ऐसे ही 10 सबक आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो इंसान की जिंदगी में प्यार से जुड़े हैं और बहुत पापड़ बेलने के बाद ही समझ में आते हैं...
यह भी पढ़ें: थकान और सिरदर्द बना रहता है? शरीर में हो सकती है इस विटामिन की कमी