![बहुत जरूरी है Breast Cancer का जल्दी पता लगाना, स्तन कैंसर से जुड़ी इन झूठी बातों पर न करें यकीन](https://c.ndtvimg.com/2021-02/bjit1g3o_breast-cancer_625x300_04_February_21.jpg)
बहुत जरूरी है Breast Cancer का जल्दी पता लगाना, स्तन कैंसर से जुड़ी इन झूठी बातों पर न करें यकीन
NDTV India
अक्टूबर माह को स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है. यहां स्तन कैंसर के बारे में कुछ सामान्य मिथक हैं जिन्हें आपको जानना जरूरी है.
दुनिया भर में स्तन कैंसर में इस वृद्धि को जीवनशैली विकल्पों जैसे गतिहीन जीवन, शराब या तंबाकू के दुरुपयोग, तनाव, गर्भनिरोधक गोलियों के उपयोग के कारण एस्ट्रोजन का बढ़ा हुआ जोखिम, बच्चे के जन्म में देरी आदि के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. दूसरी ओर, आनुवंशिकी की भी इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका है. उदाहरण के लिए, बीआरसीए जीन में एक उत्परिवर्तन वंशानुगत स्तन और डिम्बग्रंथि के कैंसर के विकास के जोखिम को बढ़ा सकता है. यह भी बताया गया है कि प्रदूषित हवा और पानी जैसे निरंतर कारकों को लोगों में कैंसर के बढ़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.
More Related News