![बहुत काम के हैं Airtel-Jio-Vi के ये सस्ते प्रीपेड प्लान, जानें इन ऑफर्स के बारे में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/d2bc32b6929baffd0e4c86cc52041dde_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बहुत काम के हैं Airtel-Jio-Vi के ये सस्ते प्रीपेड प्लान, जानें इन ऑफर्स के बारे में
ABP News
इन कंपनियों के ये 4 G प्लान जहां बढ़िया डाटा दे रहे हैं वहीं सभी में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है.
कोरोना काल में इंटरनेट का इस्तेमाल कहीं ज्यादा बढ़ गया है. जहां बड़ी संख्या में लोग घर से ही ऑफिस का काम निपटा रहे हैं. वहीं छात्रों की पढ़ाई भी ऑनलाइन ही हो रही है. इसके अलावा अब लोग ज्यादातर काम जैसे बैंकिंग, शॉपिंग ऑनलाइन कर रहे हैं. ऐसे में अगर नेट रुक जाए तो हमारे कई काम अटक सकते हैं. यह जरूरी हो जाता है कि मोबाइल में एक अच्छा नेट का प्लान हो. वैसे तो बाजार में कई महंगे प्लान उपलब्ध हैं लेकिन आज हम आपको रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई के सस्ते प्लान 4G के बारे में बताएंगे. ये प्लान खास तौर पर आपके काम तब आएंगे जब अचानक आपका नेट रुक जाए और आपको तुरंत जरुरत हो. जल्दबाजी में कोई महंगा प्लान लेना ठीक नहीं. ऐसे मौके पर सस्ते प्लान आपके काम आएंगे.More Related News