
बहुत आसान है Word फाइल को PDF में Convert करना, यहां जानें Simple Process
Zee News
इन दिनों लोग कई तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं. ये भी संभव है कि आप माइक्रोसॉफ्ट विंडो (Microsoft Window) में काम करते हों और अन्य लोग Apple Format में काम करते हों. दुनियाभर में उबंटू (Ubuntu) का भी खूब यूज होता है.
नई दिल्ली: इन दिनों PDF फाइल शेयर करना काफी नॉर्मल है. PDF की अच्छी बात ये है कि आपके Word File का फॉर्मेट नहीं बदलता. इसके अलावा डिजाइन और रंग में भी कोई बदलाव नहीं होता. इन दिनों मोबाइल और डेस्कटॉप में PDF फाइल किसी Word File से जल्दी खुलती है. आइए बताते हैं बेहद आसान तरीके से PDF फाइल बनाना. दरअसल PDF फाइल आपकी किसी भी फाइल को ऑरिजिनल फॉर्मेट में रखती है. Word File में जिस फॉन्ट को यूज किया जाता है PDF उसे नहीं बदलता. यही कारण है कि PDF को किसी भी दूसरे फॉर्मेट से ज्यादा सटीक माना जाता है.More Related News