![बहराइच में शराबियों का उत्पात, पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से किया हमला, तीन गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/c7d26fb736deeb00655f6ad6fa2b4d17_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बहराइच में शराबियों का उत्पात, पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से किया हमला, तीन गिरफ्तार
ABP News
यूपी के बहराइच जिले में शराबियों ने पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी. दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल पुलिस कर्मियों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र में कथित तौर पर सार्वजनिक स्थल पर बैठकर शराब पीने से मना करने वाले अराजक तत्वों ने लाठी, डंडे और सरिया से हमला कर दो पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शराबियों को घर जाने के लिए कहा गयाअपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहे के पास स्थित बैंक शाखा के पास बैठकर कुछ लोगों के शराब पीने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस चौकी में ड्यूटी पर तैनात आरक्षियों ने वहां पहुंचकर कथित शराबियों को अपने-अपने घर जाने को कहा.More Related News