'बस बेटी का शव दे दो...', नागपुर ब्लास्ट के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा, इस वजह से अब तक नहीं निकाली गईं 9 डेड बॉडी
AajTak
जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर बाजारगांव में स्थित सोलर इंडस्ट्रीज फैक्ट्री के प्रवेश द्वार पर कई एम्बुलेंस तैनात की गई थीं. स्थानीय निवासियों और श्रमिकों के रिश्तेदारों सहित लगभग 200 लोगों ने कारखाने के एंट्री गेट को घेर लिया, जिससे तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई.
महाराष्ट्र के नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड कंपनी में ब्लास्ट से हुई 9 लोगों की मौत के बाद, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. गुस्साए स्थानीय लोगों और श्रमिकों के रिश्तेदारों ने नागपुर जिले में कंपनी के पास के राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. मृतकों के परिजनों ने मांग की है कि, उन्हें शवों को देखने के लिए परिसर में एंट्री करने की अनुमति मिले. पुलिस के मुताबिक, बाद में भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, मृतकों के शव अभी भी परिसर के अंदर हैं. यह विस्फोट सुबह 9 बजे हुआ था, जिस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर बाजारगांव में स्थित सोलर इंडस्ट्रीज फैक्ट्री के प्रवेश द्वार पर कई एम्बुलेंस तैनात की गई थीं. स्थानीय निवासियों और श्रमिकों के रिश्तेदारों सहित लगभग 200 लोगों ने कारखाने के एंट्री गेट को घेर लिया, जिससे तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई.
हादसे में बेटी की गई जान, पिता की उजड़ गई दुनिया नागपुर के पास विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट ने नीलकंठराव सहारे की दुनिया उजाड़ दी. अपने चेहरे पर हताशा भरे भाव के साथ, वह घबराए हुए फैक्ट्री के गेट के बाहर आगे-पीछे घूम रहा हैं. उनकी बेटी आरती (22) उन नौ लोगों में शामिल थी, जो सोलर इंडस्ट्रीज में रविवार सुबह हुए विस्फोट में मारे गए थे. वह उनके परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य थीं. आरती के पिता लकवाग्रस्त हैं इसलिए लंगड़ाकर चलते हैं और उनकी मां बोल नहीं सकती हैं. इसके अलावा घर में एक छोटी बहन है.
दो बच्चों की मां रुमिता उइके की भी गई जान औद्योगिक दुर्घटना में दो बच्चों की मां, बत्तीस वर्षीय रुमिता उइके की भी जान चली गई. उनके पिता देवीदास इरपति को भी अन्य लोगों के जरिए जानकारी मिली. विस्फोटक निर्माण इकाई के पास खैरी में रहने वाली रुमिता को रविवार को धामनगांव स्थित अपने पैतृक घर जाना था. देवीदास ने कहा कि रुमिता के दो बेटे हैं और उसका पति खेत मजदूर के रूप में काम करता है. देवीदास ने कहा, “हमें नहीं पता कि वे रुमिता का शव हमें कब सौंपेंगे. हम यहां उसका इंतजार कर रहे हैं.”
पुलिस ने कही ये बात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के पास विस्फोटक थे, उन्होंने कहा, विस्फोटकों को सुरक्षित रखने की जरूरत है और बम डिस्पोजल दस्ते मौके पर हैं. अधिकारी ने कहा कि विस्फोटकों को सुरक्षित करने की प्रक्रिया चल रही है और उसके बाद शव बरामद किए जाएंगे. गुस्साए स्थानीय लोगों और पीड़ितों के रिश्तेदारों ने फैक्ट्री के बाहर अमरावती-नागपुर रोड जाम कर दिया.
आरती के पिता ने कहा, सुबह से कर रहे शव मिलने का इंतजार उन्होंने कारखाने के प्रवेश द्वार के सामने नारे लगाए और अमरावती-नागपुर राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और मांग की कि उन्हें अपने परिजनों के शव देखने के लिए परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए. एक अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया. इलाके में भारी पुलिस सुरक्षा तैनात की गई. मृतकों में शामिल आरती सहारे के पिता ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें सुबह 9.30 बजे अपनी बेटी की मौत के बारे में जानकारी मिली. वह अभी भी आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.